//एसपी अमित सांघी की छवि को धूमिल कर रहे सिविल लाइन थाना प्रभारी //

0
https://youtu.be/b8hgoxh9kFw

//एसपी अमित सांघी की छवि को धूमिल कर रहे सिविल लाइन थाना प्रभारी //
//फर्जी मामलों का खेल भी खेला जा रहा है छतरपुर जिले में, वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने में माहिर है छतरपुर के थाना प्रभारी//

//वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करके उगाई पर लगे थाने के सिपाही,जिम्मेदार अधिकारी झाड़ लेते हैं पल्ला//

//थानो मे दसको से जमे आरक्षक स्थानांतरण होने के बाद भी नहीं हो रहे रिलीव, वरिष्ठ अधिकारियों को लेना होगा संज्ञान//

//व्यापारी सहित दर्जनों लोगों ने सीएसपी से की लिखित शिकायत, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की उठाई मांग//

छतरपुर। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर आम जनता किस से लगाएगी न्याय की उम्मीद। ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाने का सामने आया जहां पर पदस्त एएसआई राजपूत एक टेक्स पे व्यापारी को सटई रोड मंडी से बाइक से उठा लाई और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए थाने में जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं एएसआई ने व्यापारी से 80000/- रुपये ले लिए और उसे सट्टा का झूँठा केस लगा। दिया पीड़ित व्यापारी ने सीएसपी ऑफिस आ कर शिकायती आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

//ये है मामला//
सब्जी व्यापारी जिब्राइल लाइन पिता गुलाम अहमद निवासी महोबा बायपास रोड सहित दर्जनों लोगों ने सीएसपी को ज्ञापन देते हुए बताया कि 12 अप्रैल की सुबह सटई रोड पर मंडी में अपनी सब्जी की दुकान पर बैठा था तभी अचानक एएसआई राजपूत आए और बोले तुमसे पिस्टल जप्त होनी है। तो मैंने कहा कि मैंने तो आज तक पिस्टल देखी ही नहीं इसके बाद दोनों पुलिसकर्मी बोले कि तुम्हें टीआई साहब ने बुलाया है और मुझे जबरन बाइक में बिठाकर सिविल लाइन ले आए थाने में आने के बाद एक आरक्षक और एएसआई राजपूत ने मुझसे पहले 32 लाख रुपये की मांग की पैसे ना देने पर आरक्षक एवं एएसआई राजपूत ने हाथ बांध दिए और डंडों और पट्टे से मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद 80 हजार रूपते लेकर आरक्षक और एएसआई ने मुझे छोड़ा,और मुझ पर झूठा सट्टाका केस लगा कर दिया। मैंने जब पुलिसकर्मियों से थाना प्रभारी से मिलने के लिए कहा तो मुझे मिलने नहीं दिया। व्यापारी ने बताया की आज तक उस पर एक भी मामला दर्ज नही है फिर भी पुलिस ने उसके साथ मारपीट की झूठा केस लगाया और 80 हजार रुपये ले लिए। व्यापारी ने ज्ञापन देते हुए न्याय की गुहार लगाकर मामले की निष्पक्ष जांच करा इर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।

//इनका कहना//
वहीं इस मामले में सीएसपी लोकेंद्र सिंह के कहा की शिकायती आवेदन मिला है मामले की जांच कराई जाएगी, दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

छतरपुर से
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *