अजमेर में पैंथर की दहशत लगातार जारी है पैंथर का मूवमेंट पिछले दिनों
अजमेर
हीरालाल नील
अजमेर के रिहायशी इलाके में पैंथर की दहशत
लोगों ने रात भर जागकर काटी राते
बीती रात घरों की छतों पर नजर आया पैंथर
वीडियो वायरल
अजमेर में पैंथर की दहशत लगातार जारी है पैंथर का मूवमेंट पिछले दिनों
तारागढ़ पहाड़ी,
राजा साइकिल फ्रेजर रोड
आदि स्थानों पर देखा गया
बीती रात गुलाब बाड़ी मिस्त्री मोहल्ला की छत पर पैंथर मूवमेंट देखने को मिला स्थानीय युवक ने वीडियो बनाकर वन विभाग को सौंपा वन विभाग ने जंगली जानवर की पुष्टि की है लेकिन यह लेपर्ड है अथवा पैंथर यह तय नहीं कर पा रहे हैं
अगर यह लेपर्ड है तो यह चिंता का विषय है क्योंकि अभी तक अजमेर में एक भी लेपर्ड की वन्य जीव गणना के दौरान गणना नहीं की गई है
स्थानीय क्षेत्र
गुलाब बाड़ी मिस्त्री मोहल्ला आम का तालाब एमडी कॉलोनी में पैंथर का मूवमेंट नजर आया
वन विभाग की लापरवाही एवं परिवार की सुरक्षा को लेकर
लाठी डंडों से लैस युवाओं ने रात भर चोकसी की
वन विभाग अभी तक लेपर्ड और पैंथर के बीच उलझा हुआ है
क्षेत्रवासियों द्वारा सुरक्षा के सवाल पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा
रात्रि गश्त और पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया गया
लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई
लोगो ने दहशत के बीच अपने स्तर पर गस्त कर जैसे तैसे रात निकाली