बोकारो थर्मल में डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन ।।
बोकारो थर्मल में डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन ।।
बोकारो जिला अंतर्गत बोकारो थर्मल में भाकपा माले द्वारा आठ सूत्री मांगो को लेकर डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ आज गुरुवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए उपस्थित लोगों ने कहा कि लम्बित समस्याओं को लागू करने की बात कही गई थी जिसका समर्थन विस्थापित कमिटी ने किया है और उक्त सभी मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन सदस्यों को फुल माला पहना कर प्लांट गेट में बैठा दिया गया है
वहीं पूर्व प्रेषित पत्र में सासंद स्व विनोद विहारी महतो एवं डीवीसी प्रबंधन के बीच हुए समझौते को लागू करने
डीवीसी द्वारा निर्धारित सर्कूलर को लागू करते हुए रोजगार देने
पुर्नवास रैयतों को जमीन का मालीकाना हक देने
डीवीसी प्रबंधन द्वारा विस्थापित गाँव में पानी विजली सहित मूल भूत समस्या का हल करने
डीवीसी प्लांट में श्रम कानून का शक्ति से लागू करने
ऐस पोंड से छाई का ढुलाई कानून संवत किया जाए।
प्लांट निर्माण कार्य पूर्व या वर्तमान में गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा है इसकी जाँच करते हुए कार्यवाही की जाए।
विस्थापितों को रोजगार के जगह पर बाहरी मजदूरों को कुशल मजदूर बाताकर बहाली होती है उसे बंद किया जाए।
झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित सर्कूलर को लागू करते हुए 75 प्रतिशत रोजगार देने कार्य करें।
उक्त अनशन में बाल गोबिंद मंडल, पंचानन मंडल, रघुवीर राय, दुर्गा सिंह, वजीद हुसैन, छतरधारी गोप, असगर अली, करीम असांरी , बालेश्वर गोप, बालेश्वर यादव एवं माले सहित विस्थापित कमिटी के कई नेताओं ने भाग लिया ।