महात्मा ज्योतिबा फुले भारतीय समाज सुधारक थे

0

महात्मा ज्योतिबा फुले भारतीय समाज सुधारक थे
उनके बताएं मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
फोटो – राया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुष्ष अर्पित करते आयोजक

रिपोर्टर इखलाक कुरैशी राया मथुरा

राया। महात्मा ज्योतिबा फुले समाजसुधार, समाजसेवी लेखक, दार्शनिक क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे हमें उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए उक्त विचार रमेश सैनी अध्यक्ष माहत्मा ज्योतिबा फूलेराव विकास समिति ने राया म़े आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। केशव गार्डन सादाबाद रोड़ पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माहत्मा ज्योतिबा फूले के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान रमेश सैनी ने कहा की महापुरुषों से हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है।
केशव देव सैनी ने कहा कि फूलेबा जी ने किसानों के लिए भी आवाज उठायी और समाजसेवा का संदेश दिया। वहीं रामस्वरूप कुशवाहा, उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर अनिल सैनी, राजकुमार सैनी, धर्मा सैनी, ओमप्रकाश सैनी,दीपक सैनी, कैलाश जमन सैनी कालीचरण सैनी ओम चंद सैनी मुला सैनी कन्हैया सैनी,नरेंद्र सैनी, बबलू सैनी, विपिन सैनी, विशन सैनी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राम अचल मौर्या ने किया।

https://youtu.be/ybM9BXu15yE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *