महोबा विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आये 11 वर्ष के मासूम की मौत
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर 11 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बचाने पहुंचे चचेरा भाई और ताऊ गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी लाया गया। जिसमे11 वर्षीय मासूम की मौत होने से परिवार में मातम सा छाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।और ताऊ को भी गभीरं हालात में जिला अस्पताल रिफर कर दिया है ।।
दरअसल आपको बता दें यह घटना महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जतौरा गांव का है । जहां विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक परिवार को मासूम की मौत से चुकाना पड़ा है । बताया जाता है कि गांव में रहने वाले जयहिन्द सिंह का 11 वर्षीय पुत्र मानसिंह घर के बाहर लगे विद्युत पोल के पास खेल रहा था । अचानक पोल का सपोर्टर पकड़ लेने के कारण उसमें उतर रहा करंट की चपेट में आ गया और चीख पुकार मचाने लगा । मासूम की आवाज सुनकर उसका ताऊ अमर सिंह व चचेरा भाई प्रिंस बचाने के लिए दौड़ पड़े । दोनों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो खुद करंट की चपेट में आकर घायल हो गए । जब तक तीनों को करंट से हटाया जाता तब तक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई । स्थानीय लोगों की मदद से सभी को चरखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां 11 साल के मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । जबकि चचेरा भाई 27 वर्षीय प्रिंस की हालत में सुधार बताया और ताऊ अमर सिंह की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर जिला के लिए रिफर कर दिया गया है बताया जाता है कि मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था । जिसकी मौत हो जाने से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मासूम की मौत की खबर मिलते ही उपजिलाधिकारी चरखारी श्वेता पांडेय भी गांव में पहुंची है जहाँ विद्युत विभाग को पोल मे उतरे करंट को सही करने के निर्देश दिए गए । विद्युत विभाग द्वारा पोल में उत्तर रहे करंट को सही किया गया है । मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है । मृतक के परिजन रानूसिंह ने बताता है कि दरवाजे पर लगे विद्युत पोल में करंट आने के कारण यह हादसा हुआ जिसके चलते मासूम की जान गई है । इस मामले में एसडीएम स्वेता पांडेय ने मृतक परिवारीक लोगो को यथासंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है
वही विद्युत SDO अखिलेश कुमार ने घटना स्थल में पहुचकर हादसे में दुख जाहिर कर उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करते हुए मृतक परिवार को लाभ दिला ने की बात कही जा रही है ।।।