*वन भूमि में बिना रोक-टोक संचालित हो रही पत्थरों की सैकड़ों खदानें
*वन भूमि में बिना रोक-टोक संचालित हो रही पत्थरों की सैकड़ों खदानें
दमोह सगौनी वन परिक्षेत्र की कुलवा बीट में खदान माफिया द्वारा अवैध रूप संचालित हो रही है खदाने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस और ध्यान न देने से धड़ल्ले से भू माफियाओं द्वारा उत्खनन किया जा रहा है और शासन की संपत्ति का नुकसान किया जा रहा है