अजमेर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर विशाल वाहन यात्रा का आयोजन
अजमेर
हीरालाल नील
महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर विशाल वाहन यात्रा का आयोजन
अजमेर में ज्योतिबा फुले की 196 वी
जयंती के अवसर पर माली सैनी समाज के लोगों द्वारा आज विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत गुलाब बाड़ी स्थित राधे रानी गार्डन से वाहनों का काफिला शुरू हुआ और शहर के विभिन्न हिस्सों
9 नंबर पैट्रोल पंप मार्टिन ब्रिज कैसरगंज नया बाजार गांधी भवन बस स्टैंड होता हुआ ज्योतिबा सर्किल पर पहुंचा
मार्ग में जगह-जगह वाहन रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया