दमोह तेन्दूखेड़ा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरभि चोहान का वीडियो खूब बायरल
दमोह तेंदूखेड़ा एक बेहोश बुजर्ग बीमार महिला को सड़क से उठाकर उपचार करने और बाद में घर छोड़ने के साथ फल कपड़े देने बाली तेन्दूखेड़ा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरभि चोहान का वीडियो खूब बायरल हो रहा है तेंदूखेड़ा में पदस्थ ये महिला सब इंस्पेक्टर बनी मध्यप्रदेश पुलिस के लिये मिशाल
भोपाल जनसम्पर्क ने की सब इंस्पेक्टर सुरभि चौहान के कार्यों की सराहना