महान समाज सुधारक ज्योति राव फूले की जयंती 11 अप्रैल के उपलक्ष में राजस्थान सरकार द्वारा अवकाश घोषित
महान समाज सुधारक ज्योति राव फूले की जयंती 11 अप्रैल के उपलक्ष में राजस्थान सरकार द्वारा अवकाश घोषित करने पर सैनी समाज तिजारा के द्वारा सैनी विकास मंडल में लड्डू बांट कर वह आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की कहा कि बहुत लंबे संघर्ष के बाद लंबी लड़ाई के बाद अवकाश घोषित किया गया है वही पुरुषोत्तम सैनी एडवोकेट ने कहा कि 11 सूत्रीय मांग थी जिसमें राजस्थान सरकार के द्वारा चार मांगे मानी गई है शेष मांग के लिए आंदोलन जारी रहेगा और सरकार से जल्द से जल्द शेष मांगों को पूरी करने के लिए कहा महात्मा ज्योतिराव फुले जयंती को लेकर कल सभी जाति बिरादरी को साथ लेकर महात्मा ज्योतिराव फुले दंपत्ति को भारत रतन भारत सरकार दे इस बाबत उपखंड अधिकारी तिजारा को मांग के साथ में ज्ञापन सौंपेंगे और उसके बाद रैली भीमराव अंबेडकर के यहां पुष्प वर्षा कर वापिस विकास मंडल में पहुंचकर जहां पर विचार गोष्ठी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समाज के भामाशाह को सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर कृष्ण सैनी पुरुषोत्तम सैनी एडवोकेट भोम सिंह सैनी फूल सिंह सैनी सुभाष सैनी होशियार कसाना निरंजन सेन समिति के अध्यक्ष अशोक सैनी मदन सैनी भूपेंद्र सैनी अनिल सैनी खिलू राम सैनी नत्थू राम सैनी जय सिंह सैनी पवन सैनी लक्ष्मण सैनी कुकू सैनी ताराचंद सैनी आदि समाज के लोग उपस्थित रहे कमल शर्मा ब्योरो हैड चाणक्य न्यूज इंडिया अलवर