कानपुर की मार्केट में भीषण आग, 13 दुकानें जलीं

कानपुर के किदवईनगर की 40 दुकान बाजार में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते 20 फीट ऊपर तक आग की लपटें उठने लगीं और एक के बाद एक 13 अस्थाई दुकानें जलकर राख हो गईं। दुकानदारों की सूचना के बाद 30 मिनट के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंची। लेकिन तब तक आग ने 13 दुकानों को चपेट में ले लिया था।
लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, मगर नाकाम रहे
बाबूपुरवा थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि किदवईनगर में 40 दुकान बाजार है। आशंका है कि सोमवार भोर में शॉर्ट सर्किट से किसी दुकान में आग लगी। जब तक लोग समझ पाते और बुझाने का प्रयास करते। आग बढ़ती चली गई और एक के बाद एक करीब 13 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की सूचना पर दुकानदार और इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पास सके। सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने करीब डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। दुकानदारों ने बताया कि आग की चपेट में आने से उनकी दुकान के साथ ही पूरा सामान जलकर खाक हो गया।


