गस्त के दौरान अवेध देशी कट्टा एवं कारतूस सहित एक को पकड़ा

सिमराखास। आज दिनांक 9 अप्रेल 2023 के दिन दोपहर 12 के समय थाना सिमरा के थाना प्रभारी कुलदीप यादव अपने बल के साथ कांबिंग गस्त पर थे उस दौरान एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को आते देखकर उसने भागने की कोशिश की और दिग्वार खुर्द रोड फुटेरा तिराहे के पास से उसे पकड़ लिया गया जिसका नाम मुकेश पिता कनई अहिरवार उम्र 32 साल निवासी पतरिया खिरक सिमराभाटा है जिसके पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस कुल कीमती ₹4200_को विधिवत समक्ष गवाहान जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25/ 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर अग्रिम कार्रवाई की है।
पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुलदीप यादव, सहायक उप निरीक्षक हकीमुद्दीन खान,आरक्षक शशिभूषण यादव एवं नरेंद्र गुर्जर की अहम भूमिका रही।चाणक न्यूज़ इंडिया अजय कुमार अहिरवार जिला ब्यूरो चीफ निवाड़ी मध्य प्रदेश
