बोकारो डीएवी स्कुल प्रांगण में अभिभावक संग विधायक बैठे धरने पर,फीस बढ़ोतरी का किया विरोध l
https://youtu.be/Ir-kDQGGtsY
बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल के गोमिया स्थित स्वांग डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों की फीस बढ़ोतरी होने के बाद अभिभावकों ने स्कूल के मेन गेट के समक्ष एकत्रित होकर स्कुल प्रवंधक के प्रति कड़ा विरोध जताया,इसे लेकर अभिभावक व जनप्रतिनिधि गण हाथों में तख्ती लेकर स्कुल परिसर के मुख्य गेट में हाथों में तख्ती लेकर स्कुल प्रवंधक के फीस बढ़ोतरी को लेकर नारेबाजी व विरोध शुरू कर दिया,सुचना मिलने के उपरांत स्थानीय गोमिया विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो स्कुल परिसर में धरने दे रहे लोगों के साथ तख्ती लेकर बैठ गये ll
वहीं कुछ घंटे के उपरांत प्रवंधक के साथ स्थानीय विधायक व पूर्व विधायक योगेंद्र महतो अभिभावक गण की बैठक हुई l वहीं स्थानीय विधायक का कहना था, कथारा बेरमो सहित जीन जगहों में डीएबी स्कुल है, किसी ने भी फीस नहीं बढाई, स्वांग डीएबी स्कुल प्रवंधक इसको गंभीरता से समझें l
दूसरी ओर झारखण्ड में मंत्री दर्जा प्राप्त व पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने भी स्कुल प्रवंधक को चेताते हुए कहा है की फीस बढ़ोतरी पर प्रवंधक संज्ञान लें अन्यथा जन आंदोलन किया जायगा ll
वहीं ग्रामीणों का कहना है सीसीएल क्षेत्र में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में फीस वृद्धि
डीएवी द्वारा अचानक फीस वृद्धि अभिभावकों के लिए गले का फांस बन गया है, जिसे गरीब तबके के अभिभावक वहन करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने से वंचित रह जाएंगे।
ग्रामीण और जनप्रतिनिधि तख्ते हाथ में लिए हुए नारेबाजी
डीएवी सीसीएल स्वांग मनमानी नहीं चलेगी
शिक्षा पर सबका अधिकार
डीएवी स्वांग फीस वृद्धि वापस ले
सीसीएल प्रबंधन फीस वृद्धि वापस ले वापस ले
हमारी जमीन हमारा नारा विद्यालय पर अधिकार हमारा
डीएवी स्वांग फीस वृद्धि वापस ले