गोहद-चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था के निशुल्क चैरेटिवल हास्पिटल का शुभारंभ कल
गोहद नगर मे वी.एम.चैरिटेबल हास्पिटल का शुभारंभ कल नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिह द्वारा किया जा रहा है । शासकीय हास्पीटल की चरमराई व्यवस्था के वीच स्वर्गीय पिता के सपनो को साकार करने के प्रयास मे सुपुत्र डाक्टर धर्मवीर दिनकर द्वारा हास्पिटल लोगो को वेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास है जहाँ दवाईयो को छोड अन्य परामर्श और परीक्षण निशुल्क दी जाऐगी यह तीस पलंग का हास्पिटल चौवीस घंटे लोगो की सुविधाओं से सुसज्जित करने का प्रयास है ।