दमोह-कार्यकर्ता प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ

0



दमोह संभाग स्तरीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ आज दमोह जिले की पथरिया गायत्री शक्तिपीठ पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुंदर लाल विश्वकर्मा एवम पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्जवल्वित कर किया गया।

गायत्री परिवार के दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवम पन्ना जिले के वरिष्ठ प्रशिक्षकों के 3 दिवसीय  रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ आज गायत्री शक्तिपीठ  पथरिया, जिला दमोह  में हुआ। 07 अप्रैल से 09 अप्रैल  तक चलने वाली कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से श्री रमेश अभिलाषी, श्री सौरभ गुप्ता की टीम उप जोन प्रभारी पंडित महेश प्रसाद बादल के साथ  06 अप्रैल की शाम को पहुंच गई।सभी के आवास एवम भोजन की व्यवस्था ओंकारमयी गायत्री शक्तिपीठ, सिद्ध पहाड़ी पर की गई हैं।

पांचों जिले के प्रमुख प्रशिक्षक स्तर के कार्यकर्ताओं को यहां पर कर्मकांड, विभिन संस्कार, संगीत एवम संभाषण में होने वाली सामान्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए इस कार्यशाला में आमंत्रित किया गया हैं।इस कार्यशाला में 55 भाई बहिनों द्वारा भाग लिया जा रहा हैं।

अरविन्द पाठक

https://youtu.be/UBLlj2uAaso

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *