जिले में रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत निकालते वीडियो वायरल

0

जिले में रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत निकालते वीडियो वायरल

छतरपुर जिले में रेत माफियाओं का दबदबा खनिज अधिकारी अमित मिश्रा बने कठपुतली, रेत माफियाओं को दे रहे संरक्षण

छतरपुर// छतरपुर जिले में अवेध बालू का खनन अपनी चरम सीमा पर है नियमों को ताक पर रखकर अवैध रेत उत्खनन को लेकर हमेशा से चर्चा में रहने वाला छतरपुर जिला एक बार फिर लेप्टरों से केन नदी की मुख्यधारा से नियमों को ताक पर रखकर रेत माफियाओं के द्वारा रेत निकाली जा रही है रामपुर खदान से केन नदी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यह रेत निकाली जा रही है पुष्पा एंटरप्राइजेज कंपनी के साथ मिलकर रेत माफिया पर्यावरण को नष्ट करने में लगे हैं वही खनिज अधिकारी अमित मिश्रा रेत माफियाओं की हाथ की कठपुतली बने हुए हैं उनके द्वारा रेत माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है अवैध उत्खनन को लेकर कई बार क्षेत्र के ग्रामीण वरिष्ठ अधिकारियों को भी आवेदन दे चुके हैं लेकिन अवैध उत्खनन पर कोई लगाम नहीं लगी है रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत निकालते हुए वीडियो वायरल होने के बाद खनिज अधिकारी हमारे रिपोटर को इंटरव्यू तथा समय देने से बचते देखे जा रहे हे क्योंकि विगत दिनों इसी प्रकार नौगांव अंतर्गत लिफ्टर को नदी से जप्त करते हुए हमारे संवाददाता द्वारा कवरेज करने पर खनिज अधिकारी के सामने ही वीडियो डिलीट करने का मामला आया था जिससे भी खनिज अधिकारी बचते देखे गए तथा बात करने से भी कतराते देखे गए जबकि इस प्रकार के अवेध खनन को क्यों नही रोका जा रहा या यह सब अवेध करोबार बगैर खनिज टीम के सपोर्ट के नही हो सकता कही कही तो पटवारी की मिलीभगत से भी अवेध खदाने संचालित हो रही है क्या इस अवेध बालू के कारोबार तथा उनको संरक्षण देने बालो को प्रशासन रोक पायेगा या यह इसी प्रकार से चलेगा यह जांच का विसय है और कब कार्यवाही होती यह देखने का
चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा

https://youtu.be/_4jZx__B59Q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *