महंत गादीपति दयाराम महाराज के सानिध्य में हुई बैठक आयोजित

0

पाल रोड संत श्री राजाराम शिक्षण संस्थान में रविवार को महंत गादीपति दयाराम महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई , शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सवाराम चौधरी ने बताया कि आंजना समाज की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षण संस्थान में स्कूल , बाल छात्रावास , बालिका छात्रावास में सुविधा देने सहित शिक्षा को अधिक बढ़ावा देने के लिए निर्णय लिया गया है , साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए नशामुक्त समाज बनाने का जिम्मा लिया है , महंत गादीपति दयाराम महाराज ने कहा कि जैसा की हम सब जानते है की आज के समय में शिक्षा और समाज दोनों एक दूसरे के पूरक हैं , शिक्षा के बिना समाज अधूरा है, और समाज के बिना शिक्षा , क्योंकि मानव एक सामाजिक प्राणी है वह समाज में रहता है और अपने क्रियाकलापों का निर्वाह करता है , इस बैठक में पूर्व विधायक जोगाराम पटेल , कोषाअध्यक्ष पुनाराम चौधरी , सचिव जोगाराम पटेल , विजयलक्ष्मी पटेल , डॉ महेंद्र चौधरी ,तगाराम पटेल , भगवान पटेल , जगदीश , जितेंद्र , रामचंद्र सहित समाज के गणमान्य व सदस्यगण मौजूद रहे |

संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *