छतरपुर अंजुमन इस्लामिया सदर चुनाव को लेकर चल रहे विवाद पर लगा अंकुश

छतरपुर
अंजुमन इस्लामिया सदर चुनाव को लेकर चल रहे विवाद पर लगा अंकुश ।।
दोनो चुनाव कमेटियों का आपस में हुआ समझौता आगामी चुनाव की तारीख 30 अप्रैल हुई तय ।।
छतरपुर राजा हाल में आज अंजुमन सदर के चुनाव के लिए बैठक हुई जिसमे चुनाव को लेकर 2 अलग अलग धड़ बन गए थे 1 पार्टी का मत था की चुनाव ईद के दिन ईदगाह में होना चाहिए जिसका एलान भी मस्जिदों में कराया गया दूसरी पार्टी का मत था की चुनाव ईद के दिन नही किसी और दिन होना चाहिए जिसको लेकर दोनो पार्टियों ने अलग अलग जाकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया था इसी चर्चा को लेकर समाज के लोगो द्वारा आपसी राजीनामा कराकर विवाद खत्म किया गया और दोनो पार्टियों की आपसी सहमति से सदर चुनाव की तारीख 30 अप्रैल रखी गई जिसकी घोसणा मीडिया के समक्ष हाजी शहजाद अली और चुनाव कमेटी सदर एडवोकेट नाजिम चौधरी ने कही ।।
मीडिया से चर्चा के बीच सभी समाज के लोग रहे जिसमे मुख्य भूमिका वकील खान , फारूक अली जावेद अली अब्बास अली फैयाज अली मोनू खान सब्बीर खान जावेद खान रफत खान और सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।।
कार्यक्रम उपरांत नामांकर भरने की प्रक्रिया चालू हुई जिसमे सदर का नामांकन हाजी शहजाद अली , और जावेद अली ने भरा ।।
चाणक्य न्यूज इंडिया
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम