पन्ना /पवई*
कुआं ताल मेले में आया आंधी तूफान

ब्रेकिंग न्यूज़पन्ना /पवई*
कुआं ताल मेले में आया आंधी तूफान
दुकानों के छप्पर उड़े, लाखों का नुकसान
बुंदेलखंड का प्रतिष्ठित मेला है पन्ना का कुआं ताल
बुंदेलखंड का सबसे बड़ा एवं सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विख्यात पन्ना जिले का कुआं ताल मेला मैं प्रकृति की कुदृष्टि ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया कल शुक्रवार को दोपहर बाद तेज आंधी तूफान एवं बारिश ने देशभर से पहुंचे दुकानदारों द्वारा लगाई गई दुकानों के छप्पर पल भर में जमींदोज हो गए तूफान की गति इतनी तेज थी कि व्यापारी अपनी बेबस आंखों से अपनी तबाही देखते रहे एसडीएम भारती मिश्रा एवं पवई जनपद अध्यक्ष मोहिनी आनंद मिश्रा ने कुआं ताल मेला पहुंचकर व्यापारियों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद की बात कही!
बाइट:- श्रीमती मोहिनी आनंद मिश्रा, जनपद अध्यक्ष पवई बाइट:- अनु विभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती भारती मिश्रा,