छतरपुर पुलिस को मिली दो बड़ी सफलता

0

छतरपुर पुलिस को मिली दो बड़ी सफलता…

छतरपुर // छतरपुर जिले की पुलिस को आज सुबह छत्रसाल चौराहे पर एक कार में 6 कट्ठा एवं 89 राउंड कारतूस बरामद किए गए।आरोपी कार छोड़कर भागे। आरोपियों की पतारशी कर तलाश जारी। पुलिस द्वारा उक्त अवैध हथियार जप्त कर वाहन क्रमांक- MP-16-ZA-2184 के चालक व उसके दो अन्य साथियों के विरूद्ध थाना कोतवाली छतरपुर में धारा-25/27 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस वाहन के मालिक, चालक एवं उनके साथियों की तलाश कर रही है।
बही दूसरे मामले में अवैध शराब का परिवहन करते हुये ट्रक को किया जप्त । ट्रक से अवैध रूप से लेजा रही 1600 पेटी वियर एवं शराब जप्त करने के साथ ट्रक ड्राईवर को किया गिरफ्तार।
वाहन चेकिंग के दौरान वाहन मेंअवैध 1600 पेटी वियर अवैध रूप से कब्जे में रखे पाये जाने से आरोपी ट्रक वाहन क्रमांक-KA-01-C-0463 के ड्राईवर को गिरफ्तार किया। ट्रक में लोड शराब 1600 पेटी वियर पावर-10000 सुपर स्ट्रॉन्ग कीमती करीबन 42,24,000/- रूपये की जप्त की गई है।
आरोपी के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा 132/177 मोटर वाहन अधिनियम एवं कोतवाली पुलिस द्वारा धारा-34(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा

https://youtu.be/nxXYs0OuH6A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *