सीतापुर आम का सीजन आने वाला है

0

सीतापुर आम का सीजन आने वाला है बागों में आम के पेड़ों में बौर के साथ फल भी आ चुके हैं फिर भी धड़ाधड़ आम के पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है ऐसा ही कुछ सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर के ग्राम नकरहिया मैं ठेकेदार द्वारा कई पेड़ों पर आरा चलाया गया हालांकि ठेकेदार द्वारा बताया गया पेड़ों को काटने के लिए विभाग से परमिशन ले ली गई है! अब संबंधित विभाग हरे भरे और फलदार पेड़ काटने के लिए किस तरीके से परमिट जारी किया है यह तो केवल वही जान सकते हैं किंतु आम का सीजन आने में कुछ ही दिन शेष है और इसी बीच आम के पेड़ धड़ाधड़ काटे जा रहे हैं जो एक प्रश्न चिन्ह परमिट जारी करता पर बनता जा रहा है! थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम नकरहिया मैं कुछ लोगों द्वारा लकड़ी काठी और ट्राली में भरी जा रही थी इस संबंध में जब बात की गई तो अनिल सिंह नाम के ठेकेदार को बताया गया जिन्होंने बताया कि आम के पेड़ काटने के लिए संबंधित विभाग से परमिट बनवा लिया गया! अब सोचने वाली बात यह है आम का सीजन आने वाला है और पेड़ काटे जा रहे हैं जहां पर राज्य और केंद्र सरकार वृक्षारोपण की बात करती है तो वही संबंधित अधिकारी और ठेकेदारों के चलते हरे भरे पेड़ों परमिट का सहारा लेकर आरा चलाया जा रहा है फलदार वृक्ष और हरियाली को समाप्त किया जा रहा है इस पर सरकार को और संबंधित विभाग को सूचना चाहिए अन्यथा वृक्षारोपण करने से कोई मतलब नहीं जब बड़े बड़े पेड़ों को धराशाई कर परमिट के नाम पर फलदार पेड़ों को उजाड़ आ जाएगा तो फिर हरियाली कहां से लाई जाएगी इस पर हम सबको एक बार सोचना चाहिए और परमिट देने से पहले हजार बार सोचना चाहिए फिलहाल ठेकेदार द्वारा बताया गया जिन पेड़ों को काटा जा रहा है उन सभी पैरों का परमिट बना हुआ है किंतु पेड़ों को देखकर महसूस किया जा सकता है कि यह अभी काटने योग्य नहीं थे अब किन परिस्थितियों में परमिट जारी किया गया है यह तो संबंधित अधिकारी ही जान सकते हैं सीतापुर जिले के कचनार क्षेत्र

सीतापुर

रिपोर्टर अवनीश मिश्रा

https://youtu.be/yS7qm0_OFPQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *