अपना दल एस के जिला पंचायत सदस्य की दबंगई

0

एनएचआई व किसान की भूमिधरी पर जबरन कर रहा हैं सड़क का निर्माण

पूरा मामला प्रयागराज जनपद के हडिया तहसील क्षेत्र के बलीपुर बाजार का है जहां पर पीड़ित की भूमिधरी वह एनएचआई फ्लाईओवर से ठीक बगल अपना दल एस के दबंग जिला पंचायत सदस्य द्वारा व्यक्तिगत लाभ के लिए सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है

पीड़ित किसान ने जब इसकी शिकायत उतरांव थाने पर की तो दबंग उल्टे पीड़ित को जान से मारने की धमकी तक दे डाली

पीड़ित किसान ने आरोप लगाया की जब हम अपने जमीन पर निर्माण कार्य करने जा रहे थे तो उतरांव थाने की पुलिस आकर हमारे मजदूरों को मारा-पीटा व फावड़ा सहित सामान उठा ले गई

इतना ही नहीं पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत एनएचआई व उप जिलाधिकारी हंडिया के साथ-साथ जिलाधिकारी प्रयागराज से करके याय की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान का यह भी आरोप है कि जिस समाज ने खुलकर वोट देकर जिताया उसी समाज को जिला पंचायत सदस्य द्वारा गाली दी जा रही है।

हंडिया राकेश पटेल के साथ प्रयागराज से कमर रिजवी

https://youtu.be/11R2oeqj7ds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *