देवी मंदिरों में आज अष्टमी को की गई मां महागौरी की आराधना, देवी मंदिरों में कराया गया कन्या भोज

0

महोबा जनपद की सिद्धपीठो पर व प्रमुख देवी मंदिरों में माँ चन्द्रिका ,माँ मदारन माता, मां महेश्वरी देवी, मां काली देवी एवं माँ महाकाली जी के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ,श्रद्धालुओं द्वारा आज अष्टमी को मां महागौरी की आराधना की गई, इस अवसर पर देवी मंदिरों में कन्या भोज कराया गया, आज के दिन देवी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया संवारा गया है,नगर की सिद्ध पीठ माँ चन्द्रिका ,माँ महेश्वरी मंदिर एवं माँ काली देवी मंदिरों को विशेष रूप से रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, शाम से ही बड़ी संख्या में माँ के दरवार में नगर के मंदिरों में भक्तो ने पहुंचकर माता रानी के दरवार में मत्था टेक कर अपनी मनोकामना की मन्नत मांगी वही माता मदारन देवी मंदिर में सुबह से ही दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही, माँ शारदा देवी मंदिर में प्रशासन द्वारा श्रीरामजन्मोत्स पर्व पर रामचरित्र मानस का अखंड पाठ कराया जा रहा है, आज अष्टमी को नगर के प्रमुख देवी मंदिरों में जगराता किया जाता है, बतादें कि चरखारी नगर की प्रमुख सिद्धपीठों पर माँ महेश्वरी देवी मंदिर, एवं माँ काली देवी मंदिर जो ऊचे पर्वत विराजमान है यहां पूरी रात बुन्देलखण्डी देवी गीत, पूजन, हवन का कार्यक्रम चलता रहता है, माँ महेश्वरी देवी मंदिर व माँ कली मंदिर पर देर रात्रि तक भक्तो का पहुंचना जारी है

रिपोर्ट-प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड- महोबा

https://youtu.be/mXO-_FLzrJo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *