बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर दो की मौत

प्रयागराज के थाना हंडिया क्षेत्र के बरौत कस्बा के पास बने छोटेलाल हॉस्पिटल में मरीज को खाना देकर वापस आते समय पिलर नंबर 9 के पास मोटरसाइकिल सवार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई घटना के बारे में बता दें कि पकलोर निवासी घनश्याम बिंद पुत्र विपिन्न बिंद उम्र 35 वर्ष व श्रीमती गंगा जली पत्नी घनश्याम बिंद उम्र 32 वर्ष निवासी पकलोर मोटरसाइकिल नंबर UP 70 BJ 5616 से छोटेलाल हॉस्पिटल में मरीज को खाना देकर वापस आ रहे थे कि उसी समय पिलर नंबर 9 के पास जैसे ही पहुंचे थे कि तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस नंबर UP 66 T 2670 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई दोनों को उपरदहा स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बस को हिरासत में ले लिया।
चाणक्य न्यूज़ इंडिया रिपोर्टर कमर रिजवी प्रयागराज