बमीठा थाना के खरयानी हार में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
छतरपुर जिले के बमीठा थाना छेत्र के खरयानी गाँव मे शाम 6 बजे के करीब चमरकुंडी हार में राजेश पिता गिरजा विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष का शव मिला शरीर मे चोट के निशान से हत्या की आशंका । मृतक राजेश विश्वकर्मा किशनगढ़ बाजार करने गया था जब रात आठ बजे तक घर नही लौटा तो टेक्टर से जाकर रास्ता में देखने गए । पुल के पास मोटरसाइकिल और पास में ही राजेश की लाश पड़ी थी मृतक के चेहरे एवं सिर कई जगह गंभीर गहरे घाव हैं तथा चेहरा को बुरी तरह कुचला गया है मृतक के भाई श्याम लाल विश्वकर्मा ने अपने छोटे भाई की हत्या का आरोप बाला सौर पर लगाया मृतक के शव का पंचनामा भरकर कर पी एम के लिए राजनगर भेजा बमीठा थाना प्रभारी पी आर डाबर सहित पुलिस मौके पर महुचकर मार्ग कायम कर जाँच में जुटी
चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता