ब्रुनसिमा क्रॉप साइंस प्रा. लि. द्वारा किया गया किसान गोष्ठी का आयोजन

0

लोकेशन सीतापुर

रिपोर्ट अवनीश मिश्रा

ब्रुनसिमा क्रॉप साइंस प्रा. लि. द्वारा किया गया किसान गोष्ठी का आयोजन

सीतापुर जनपद के ग्राम मिर्जापुर में ब्रुनसिमा क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिला प्रभारी प्रवीस शुक्ला ने किसानों को धान की कई अच्छी प्रजातियों के बारे में बताया वहीं बीआर 99 एम सरसों की अच्छी पैदावार पाकर किसानों में खुशी का माहौल देखा गया आगामी वहीं जिला प्रभारी प्रवीश शुक्ला द्वारा आगामी फसल धान की खेती पर भी विचार किया गया जिसमे अच्छी किस्म की भी जानकारी दी गई जैसे,555, रॉयल गोल्ड, बी 9463 अच्छी पैदावार देने वाली किस्मों की जानकारी दी गई इस गोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में किसान श्रीपाल मौर्य, दयाराम, परशुराम आलोक कुमार, राजकिशोर व रोशन लाल मौर्य(प्रधान अहमदपुर कंजा) मौजूद रहे!

https://youtu.be/vWa5cp4JgSs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *