प्रयागराज रोडवेज बस कर्मियों की आज 37वें दिन भी जारी रहा भूख हड़ताल सरकार को नहीं है कोई फिकर

रोडवेज बस कर्मियों की आज 37वें दिन भी जारी रहा भूख हड़ताल सरकार को नहीं है कोई फिकर।
रोडवेज बस कर्मियों का कहना है कि कि जिस तरीके से निगम की तानाशाही हुकूमत चल रही है उससे हम रोडवेज कर्मी बहुत दुखी है और अगर हम लोगों के साथ इंसाफ ना हुआ तो हम लोग खुदकुशी करने पर मजबूर है।
रोडवेज कर्मी का कहना है कि हमारा परिवार और हमारे बच्चे भुखमरी के कगार पर है ऐसे जीने से तो बेहतर है मर जाना हमने समझा था कि हम प्रदेश में खुशहाली देने वाले की सरकार बना रहे हैं लेकिन हमें क्या मालूम की जिस सरकार के बारे में सोच रहे हैं वह हमारे और हमारे परिवार के लिए मौत की सरकार होगी उक्त बातें धरना प्रदर्शन के दौरान रोडवेज कर्मी और उनके संघ के नेताओं ने कही।
चाणक्य न्यूज़ रिपोर्टर क़मर रिज़वी प्रयागराज