राया पुलिस ने कब्र की खुदाई कर एक शव को निकल वाया

राया पुलिस ने कब्र से निकाला शव
रिपोर्टर इखलाक कुरैशी
महावन: बलदेव थाना क्षेत्र के गांव छिबरऊ से सोमवार को राया पुलिस ने कब्र की खुदाई कर एक शव को निकलवाया जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सोमवार को राया पुलिस बलदेव थाना क्षेत्र के गांव छिबरऊ पहुंची घटना दस महीने पुरानी है राया थाना क्षेत्र के सादाबाद रोड़ पर स्थित गांव तंम्बका के समीप गोपाल ढाबा चलाता था उस पर मुनेश पुत्र पातीराम निवासी छिबरऊ ढाबे पर काम करता था 9 अगस्त 2022 को मोटरसाइकिल से किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना हो गई थी जिसमें मुनेश गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों द्वारा उपचार के लिए आगरा ले जाया गया वहां उसकी मौत हो गई परिजनों ने शव को कब्र में दफ़न कर दिया। मुनेश की पत्नी सुहाना अपने मायके मांट मूला चली गई। मृतक की पत्नी सुहाना ने 12 दिसंबर 2022 को कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया जिसमें सुहाना ने अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाया जिसमें ढाबा मालिक गोपाल निवासी तंम्बका थाना राया, ससुराल पक्ष के मुकेश,अफसर विष्णु एवं मुक्को पर हत्या करने का आरोप लगा कर मुकदमा थाना राया में दर्ज किया गया। हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर राया पुलिस हरकत में आ गई पुलिस ने नायब तहसीलदार हेमंत कुमार एवं बलदेव चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल सिंह की मौजूदगी में कब्र से शव को निकलवाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सीओ महावन आलोक सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा हत्या का नामजद मुकदमा लिखाया गया था जिसकी जांच चल रही थी कब्र से कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर मौत का कारण मालूम होगा।