वाहन चोर गैंग का भंडाफोड, गैंग लीडर सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

0
https://youtu.be/RF-ZoXt2v4s

shahjahanpurpol

प्रेस नोटः- सराहनीय कार्य दिनांक 20.03.2023
(एस0ओ0जी0 टीम एवं थाना रौजा पुलिस, जनपद शाहजहांपुर)
वाहन चोर गैंग का भंडाफोड, गैंग लीडर सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार, करीब आधा दर्जन चोरी की मोटर साइकिल, अवैध असलहां व कारतूस बरामद।
जनपद शाहजहापुर में विशेश रूप से शहर एवं आस-पास के कस्बो में विगत कुछ समय से वाहन चोरी विषेश रूप से दो पहिया वाहन) की घटनाओ में वृद्वि परिलक्षित हो रही थी। उक्त घटनाओ से ऐसा परिलक्षित हुआ कि जनपद में कोई वाहन चोर गैग सक्रिय है। वाहन चोरी की घटनाओ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने एवं सक्रिय वाहन चोर गैग को शीघ्र ट्रेसआउट कर उसे बस्ट करने हेतु पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर द्वारा जनपदीय पुलिस के साथ-साथ अपनी एस0ओ0जी0 टीम को भी टास्क आवंटित करते हुये आवश्यक निर्देश दिये गये थे।
प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 19.03.23 की रात्रि में श्री एस0 आनन्द, पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर/अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 टीम एवं थाना रौजा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर थाना रौजा क्षेत्रार्न्तगत रोजा पुल के पास से कुल दो अभियुक्तो को गिर0 किया गया है जिनके कब्जे एवं निशादेही पर कुल 05 चोरी की मोटर साइकिले, फर्जी नम्बर प्लेट एवं अवैध असलहा व कारतूस बरामद किये गये है। उल्लेखनीय है कि बरामद की गयी सभी मोटर साइकिले जनपद शाहजहांपुर के अलग-अलग थानाक्षेत्रो से भिन्न-भिन्न तारीखो में चोंरी की गयी थी।
गिरफ्तारी का समय व गिरफ्तारी का स्थान
दिनांक 19 03 2023 समय 20:05 स्थान रोजा पुल के पास
नाम पता अभियुक्तगणः-
1-सुलेमान उर्फ बब्लू पुत्र अख्तर नि0 ग्राम तेरा थाना सिधौली जनपद शाहजहांपुर ।
2-सुधीन उर्फ कल्लू पुत्र वीरपाल नि0 ग्राम दिऊरिया कल्याणपुर थाना सिधौली, शाहजहांपुर।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस नम्बर यू0पी0-27एए-9853
2-एक मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस नम्बर यू0पी0-27एच-8847
3-एक मो0सा0 हीरो एच0एफ0 डीलक्स नम्बर- यू0पी0-27एडी-0435
4-एक मो0सा0 हीरो पैशन प्रो नम्बर- यू0पी0-27वी-4439
5-एक मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट
6-एक फर्जी नम्बर यू0पी0-25बीए-8322
7-एक तमंचा 315 बोर
8-दो जिन्दा कारतूस 315 बोर

पंजीकृत/अनावरित अभियोगो का विवरणः-
1-मु0अ0सं0-131/23 धारा 379,411 भादवि थाना रौजा, शाहजहांपुर।
2-मु0अ0सं0-200/23 धारा 379,411 भादवि थाना पुवायां, शाहजंहापुर।
3-मु0अ0सं0-237/23 धारा 379,411 भादवि थाना पुवायां, शाहजहांपुर।
4-मु0अ0सं0-228/23 धारा 411,413,414,420 भादवि 41/102 द0प्र0सं0, व 3/25 शस्त्र अधि0 थाना रौजा, शाहजहांपुर।
पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः-
गिर0 किये गये दोनो अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया है कि वह दोनो थानाक्षेत्र सिधौली में अलग-अलग गावों क्रमशः तेरा एवं दिऊरिया के रहने वाले है सुधीर उर्फ कल्लू के घर में उसके भाई के अतिरिक्त कोई नही है तो अधिकतर सुलेमान उर्फ बब्लू, सुधीर उपरोक्त के साथ ही उसके घर रहता था तथा ये दोनो मिलकर अलग-अलग कस्बो में जाकर पहले शराब पीते थे तथा फिर वही से मौका पाकर भीड-भाड वाले स्थाने से मो0सा0 चोरी कर लेते थे। चूकि सुधीर के घर पर कोई नही रहता है तो ये लोग चोरी की मो0सा0 को पहले लाकर सुधीर के घर पर एक अलग कमरे में खडा कर देते थे तथा फिर रौजा क्षेत्रान्तर्गत पुल के आगे सुनसान झाड-झनकार वाले चिन्हित स्थान पर रात्रि में आकर छुपाकर खडा कर देते थे । उसके बाद दोनो मिलकर उक्त मो0सा0 की बिक्री का सौदा मो0सा0 का फोटो दिखाकर राह चलते व्यक्तियो से करते थे तथा सस्ते मन्दे दामो में सौदा तय होने पर मो0सा0 बिक्री कर देते थे। चूकि मो0सा0 चोरी करते समय जनता द्वारा घेरे जाने एवं पकडे जाने का डर बना रहता है तभी दोनों मे से एक लोग जनता को डराकर मौके से भागने के लिये अपने पास अवैध तमंचा भी रखता था। गिरफ्तारी के समय ये लोग कस्वा पुवाया क्षेत्र से करीब दो सप्ताह पूर्व चोरी की गयी मो0सा0 को छिपाकर खडें करने के लिये रौजा पुल के आगे लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
(एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम) (थाना रौजा पुलिस)
1-उ0नि0 श्री रोहित कुमार 1-प्र0नि0 श्री कुवर बहादुर सिंह,
2-मु0आ0 369 राजारामपाल सिंह 2-व0उ0नि0 श्री सकतावत सिंह
3-मु0आ0 243 तौसीम हैदर 3-उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार
4-मु0आ0 241 रामसंजीवन सिंह 4-मु0आ0 98 ओमकार सिंह
5-मु0आ0 239 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह 5-मु0आ0 515 मोहसीन उस्मानी
6-मु0आ0 157 उदयवीर सिंह 6-का0 2187 मोहित कुमार
7-का0 1435 दिलीप कुमार 7-का0 1989 लोकेन्द्र सिंह
8-का0 1805 प्रभात चौधरी
9-का0 1982 शिवम कुमार (सर्विलास)
10-का0 मुकुल खोकर (सर्विलास)
———–सुभाष सिंह जिला संवाददाता शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *