स्वच्छ भारत मिशन के महत्वाकांक्षी योजना पर लग रहा पलीता।
यूपी के लखीमपुर खीरी में स्वच्छ भारत मिशन के महत्वाकांक्षी योजना पर लग रहा पलीता , खुले में शौच मुक्त जनपद लखीमपुर खीरी को कुछ वर्षों पहले घोषित किया गया था,जिला ओडीएफ के बाद की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरीके से ग्रामीण अपने शौचालय में कहीं दुकाने , लकड़ियां कहीं उपले तो कहीं घास भूसा भरा हुआ है, ग्रामीणों की माने तो प्रधान और ग्राम विकास अधिकारियों पर सवालिया निशान उठाते नजर आ रहे हैं। वहीं अधिकारियों का मानना है कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही अगर कहीं दुकान पाई गई तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी। ग्रामीणों के कही पर कुछ शौचालय चल रहे हैं।तो कहीं उसकी छत नहीं है,कहीं दरवाजे नहीं है,कहीं दो शौचालय में एक दरवाजा है इस प्रकार से काफी खामियां नजर आ रही है।
जनपद के ब्लॉक मोहम्मदी के दिलावरपुर गांव में शौचालय की दुर्दशा देखी जा सकती है शौचालय में कहीं लकड़ियां, उपले, भूसा आदि लोगों ने भर रखा है और स्वच्छ भारत मिशन का दरकिनार करते हुए खुले में शौच अभी भी जा रहे हैं।