मोटरसाइकिल विधुत पोल में टकराने से हुआ हादसा ,युवक की हुई मृत्यु
मोटरसाइकिल विधुत पोल में टकराने से हुआ हादसा महोबा जनपद के चरखारी नगर मुहल्ला छोटा रमना निवासी 28 वर्षाय सौरभ नायक पुत्र श्री चंद्र नायक अपने घर से मोटरसाइकिल में सवार होकर ग्राम अठकोहां में शादी समारोह में रात्री 8:30 जा रहा था तभी अस्थौंन ग्राम में पहुंचकर मोड़ के पास अचानक मोटरसाइकिल का नियंत्रण बिगड़ गया और मोटरसाइकिल जाकर विद्युत पोल से टकरा गई जिससे मौके पर ही गिर कर दर्दनाक मृत्यु हो गई राहगीरों ने देखा तो एंबुलेंस और 112 डायल को सूचना दी और एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य चरखारी में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने देखा और उन्हें मृत घोषित कर दिया हादसे की सूचना परिवार के लोगों को मिली तो परिवारिक लोगों में घटना से कोहराम मच गया और घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है,बताते चले कि श्री चन्द्र नायक का यह एक एकलौता पुत्र था जिसकी मृत्यु होने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच प्रारंभ अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है ।
बाइट- दीपक नायक[ परिजन ]विजुअल वीडियों संख्या – 04