मंडी व्यापारियों ने खेलग्राम पहुंचकर विधायक को सुनाई अपनी समस्याएं

छतरपुर शहर में विगत रोज शहर के सटई रोड पर स्थित मंडी से सामने आए घटनाक्रम के बाद सिविल लाइन थाने में दो लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से एक व्यापारी है। रविवार को मंडी के व्यापारियों ने विधायक अलोक चतुर्वेदी को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने, मंडी में अवैध वसूली पर रोक लगवाने तथा मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग रखी है क्योंकि मंडी में कुछ तत्व अराजकता फैलाते रहते है जिस पर विधायक ने अधिकारियों से बात कर कार्यवाही का भरोसा दिया है। विधायक आलोक चतुर्वेदी को आवेदन देने पहुंचे व्यापारियों की ओर से हाजी शहजाद अली ने बताया कि मंडी में कारोबार करने वाले व्यापारियों को राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और न ही वे विवादों में उलझते हैं बावजूद इसके बीते रोज मंडी में हुए घटनाक्रम के बाद अधिकारियों ने एक व्यापारी के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया है, इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंडी में व्यापारियों को शिफ्ट तो करा दिया गया है लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि मंडी में आवारा तत्वों का जमावड़ा रहता है, साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था नहीं है, पुलिस चौकी और एटीएम भी नहीं है जिस कारण से व्यापारियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में जो शौचालय बना है वह भी बंद पड़ा है और बिजली की समस्या भी व्यापत है। उक्त सभी बिंदुओं का आवेदन विधायक को देकर समाधान कराने की मांग की गई है। वहीं कुछ व्यापारियों ने शहर की अन्य दुकानों को भी मंडी में शिफ्ट कराने और बंद पड़े मंडी के गेट को शुरु कराने की मांग की। आवेदन लेकर विधायक अलोक चतुर्वेदी ने तत्काल ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और शीघ्र व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए तथा मंडी प्रशासन से शीघ्र ही सुविधाएं सही कराए जाने की बात कही
चक्रेश मिश्रा
संभाग हेड चाणक्य न्यूज इंडिया