महतोल पंचायत के स्कूल की स्तिथ दयनीय,जिला पंचायत सदस्य ने लगाए आरोप

पूर्व में भी बालू उत्खनन के कारण हो चुकी महतोल पंचायत की किरकिरी
छतरपुर जिले के नौगांव ब्लॉक अंतर्गत आने बाली ग्रामपंचायत महतौल में इस समय स्कूल की स्तिथ बहुत ही दयनीय है आज स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य शशिकांत शुक्ला ने स्कूल परिसर में कई अनियमितताएं देखने को मिली। उन्होंने मध्यान भोजन पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए उन्होंने बच्चो के द्वारा खुद स्कूल तक खोलने की बात करते हुए सोसल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमे बच्चे खुद स्कूल खोलने की बात करते देखे गए । जब जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार के आरोप लगाए जा रहे तो प्रशासन को चाहिए की इस पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो आपको विदित हो इसी पंचायत के अंतर्गत प्रशासन की उपस्तिथि पत्रकार के साथ छीना झपटी कर वीडियो डिलीट करने की बात सामने आई थी जिसमे प्रशासन के द्वारा यहां डली पनडुब्बियों को बालू माफियाओं से जप्त किया जा रही था जिसकी शिकायत पूर्व में लुगासी चौकी में यादव परिवार द्वारा की गई थी अब इस तरह के आरोप लग रहे है प्रशासन को चाहिए की इस प्रकार कानून का उल्लंघन कर अपनी ड्यूटी सही से न किए जाने पर सक्त कार्यवाही ताकि महतोल के बच्चो के भविष्य को सुधारा जा सके
चाणक्य न्यूज इंडिया के लिए
छतरपुर से अनिल पाठक