विधुत कर्मचारियों की हड़ताल के चलते राया क्षेत्र अंधकार में डूबा पानी के लिए मचा हाहाकार

0
https://youtu.be/gPnAVM-R21o

विधुत कर्मचारियों की हड़ताल के चलते राया क्षेत्र अंधकार में डूबा पानी के लिए मचा हाहाकार
राया , यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते राया क्षेत्र पूरी रात अंधकार में डूबा रहा । शुक्रवार को दोपहर 3 बजे गोकुल बिजली घर पर ब्रेकडाउन होने के कारण 33 केवी सब स्टेशन राया क्षेत्र के अलाबा सोनई फीडर नीमगांव फीडर अनोड़ा फीडर के अलाबा देहात क्षेत्रो की बिधुत आपूर्ति ठप्प हो गयी रात कटने के बाद सुबह लोगो के एनबर्टर भी जवाब दे गये । दोपहर से बंद हुई बिधुत सप्लाई के चलते पानी की टंकियां खाली हो गयी जिसके चलते लोगो के सामने पानी की समस्या खड़ी हो गयी कस्वे में नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र में लगे आठ ट्यूवेल से कस्वे में होने बाली पानी की सप्लाई भी नही हो सकी । सुबह से ही लोगो की भीड़ सरकारी हैडपम्पो पर पानी भरने के लिए लगी रही। तो कोई काफी दूर दूर से पानी भरकर लाते नजर आये वही जनता भी बिधुत कर्मचारियों को कोसते नजर आयी वही सीबीएसई की चल रही परीक्षाओं से बिधुत न आने के कारण छात्र छात्राएं परेशान रहे।क्षेत्रीय लोगो ने उच्चाधिकारियों से क्षेत्र में बिधुत सप्लाई सुचारू करने की मांग की है।

इखलाक कुरैशी रिपोर्ट राया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *