शातिर महिलाओं ने महिला के गले से सोने की चेंन की पार

शातिर महिलाओं ने महिला के गले से सोने की चेंन की पार
राया , थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत मांट रोड पर ई रिक्शा में बैठकर जा रही महिला के गले से शातिर दो महिलाओं ने सोने की चेन पार कर दी । सूचना पर पहुची पुलिस ने महिलाओं को काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नही लग सका। बताया गया श्रीमती लता पत्नी चन्द्रप्रकाश निवासी गांव हन्ता का नगला कोटा हाथरस अपनी माँ मीना देवी के साथ राया क्षेत्र के गांव नगला सहसू में अपनी बुआ के यहा जा रही थी जिसके लिए मांट फाटक से उन्होंने ई रिक्शा में बैठकर दोनों मा बेटी गांव के लिए चल दी इस दौरान दो अन्य महिलाएं रिक्शे में बैठ गयी और राम मंदिर के समीप दोनों शातिर महिलाएं उतरकर चली गयी कुछ आभास होने पर लता के गले से दो तोले की चेन गायब थी। चेन गायब देख मॉ बेटी के होश फाख्ता हो गए इस दौरान उन्होंने शोर मचाया और अपने रिश्तेदारों को सूचित किया घटना की जानकारी होते ही रिस्तेदारो ने पुलिस को घटना की जानकारी दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गयी और महिलाओं को तलाश किया लेकिन कोई सफलता नही मिली।
इखलाक कुरैशी रिपोर्ट राया