चाकू की नोंक पर युवक को घायल कर कार मे भर ले गये 16 बकरियां

राया थाना राया क्षेत्र के गांव मनीनाबालू में गुरुवार की बीती रात्रि आधा दर्जन बदमाशो ने चाकू की नोंक पर 16 बकरियों को गाड़ी में डालकर ले गए इस दौरान गृहस्वामी के पुत्र द्वारा विरोध करने पर इसको चाकू से घायल कर दिया घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए जिन्होंने घटना की सूचना राया पुलिस को दी । बताया गया गांव मनीनाबालू निवासी नेत्रपाल पुत्र बाबूलाल और उनके पड़ोसी सन्तोष कुमार की घर के नजदीक ही बकरियां बंधी हुई थी। गुरुवार की रात्रि आधा दर्जन बदमाशो ने चाकू की नोंक पर डरा धमकाकर नेत्रपाल की 11 और सन्तोष की 5 बकरियों को खोलकर गाड़ी में डाल दिया घर के अंदर सो रहे नेत्रपाल के पुत्र करन द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से करन को घायल कर दिया। और फरार हो गए घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने गांव पहुचकर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश में जुट गयी ।
रिपोर्टर इखलाक कुरैशी