बहुउद्देशीय दिव्यांग शिविर में रही अव्यवस्था, दिव्यांग जनों ने झेली परेशानी

खबर पन्ना:- पवई से
बहुउद्देशीय दिव्यांग शिविर में रही अव्यवस्था, दिव्यांग जनों ने झेली परेशानी
व्यवस्थापकों ने उड़ा दी व्यवस्था की धज्जियां
भारत सरकार के माध्यम से चलाई जा रही बहुउद्देशीय एडीप राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों का शिविर पवई जनपद पंचायत कार्यालय के परिसर प्रांगण में एलिम्को टीम जबलपुर एवं सामाजिक न्याय तथा सशक्तिकरण विभाग पन्ना द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें आयोजित शिविर में भारी अवस्थाओं के कारण दूरदराज 82 पंचायतों से आने वाले दिव्यांगजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा,
आने वाले लाभार्थियों के लिए एक ही काउंटर बनाया गया उसमें भी कर्मचारियों की तैनाती बेहद कम थी इस वजह से कोई भी यहां आने वाले लाभार्थियों को सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा था इस कारण पूरे जनपद परिसर प्रांगण में गहमागहमी माहौल रहा
एवं उक्तदिव्यांगशिविरमेंअव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा
यहां पर आने जाने वाले दूरदराज दिव्यांग जनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा उन्हें अपने ही साधन वाहन से आना जाना पड़ा,
हद तो तब हो गई जब दिव्यांगों को पंजीयन के लिए घंटों लाइन में बैसाखी के सहारे या अपने परिजनों के कंधे पीठ में लदे खड़े रहकर पंजीयन करवाना पड़ा ,
उन्हें खाने-पीने से लेकर आधे परिसर लगे टेंट में भारी धूप की छांव में गुजारना पड़ा लाभार्थियों को नहीं मिली छाया,
इस शिविर में विभाग की नेम प्लेट आगे नहीं लगाने से लाभार्थी यहां से वहां चक्कर लगाते हुए नजर आए,
वही पवई विकासखंड केदिव्यांगों के आयोजित शिविर में 30 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल,
20 व्हील चेयर,
एवं 20 को श्रवण यंत्र
तथा 60 को ट्राई साइकिल
व 40 को स्टिक/वैशाखी
10 स्मार्ट कैन,
कैलि,24msied कैट 10
व अन्य सहायक उपकरण हेतु कुल 157 लाभार्थियों को 214 उपकरण हेतु चिन्हांकित किया गया है,
यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सक आने के बावजूद शिविर अव्यवस्थाओं कीभेंटचढ़ा,
यहां पर रजिस्ट्रेशन कराने को लगी लंबी कतार को देखते हुए एवं व्यवस्थाओं को देखते हुए कुछ दिव्यांग जनों को निराश लौटना पड़ा,
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगजनों ने बताया है कि यहां तो दिव्यांगों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है,
एक तरफ शासन द्वारा दिव्यांगों को सुविधा देने के दावे किए जा रहे हैं, वही शिविर में उन्हें परेशान किया जा रहा है, उन्होंने कहा सुविधा के नाम पर रत्ती भर व्यवस्था नजर नहीं आई जो भी संबंधित अधिकारी कर्मचारी थे वह भी व्यवस्था करने में असमर्थ नजर आये,
इस शिविर निपटाने में एकमात्र औपचारिक कागज कार्यवाही की गई है,
उक्त शिविर में बैठने से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया है,
इससे दिव्यांग परेशान होते नजर आए,
संबंधित प्रभारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए,
शिविर में अस्थि विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित श्रवण बाधित, मानसिक रूप से विकसित दिव्यांगों का परीक्षण जबलपुर एवं जिला चिकित्सकों के द्वारा किया गया, वही मोहनी आनंद मिश्रा जनपद अध्यक्ष एवं सभापति कमलेश तिवारी ने निरीक्षण कर सिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया,