राया में मां मनकामेश्वरी देवी की शोभायात्रा के साथ होगा दस दिवसीय मेला का शुभारंभ

राया में मां मनकामेश्वरी देवी की शोभायात्रा के साथ होगा दस दिवसीय मेला का शुभारंभ
राया । कस्वा राया के गणेशबाग स्थित माता मनकामेश्वरी देवी की शोभायात्रा के साथ नव दिवसीय मेला प्रारंभ हो जायेगा जिसके लिए मेला समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
समिति के अध्यक्ष विशाल पराशर ने बताया कि 21 मार्च को साय चार बजे मातारानी की शोभायात्रा धूमधाम के साथ प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर भृमण को निकलेगी । इसके बाद प्रतिदिन हवन यज्ञ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसको लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है।मेला में झूला , धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
मेला महामंत्री मनोज वार्ष्णेय ने बताया कि प्रतिदिन मेला प्रांगण में सायं सात बजे से कवि सम्मेलन , भजन संध्या , चरकुला नृत्य , देवी जागरण फ़ाग संगीत आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे 30 मार्च नवमी को साय सात बजे राया का प्रसिद्ध आतिशबाजी मेला औऱ रसिया दंगल का आयोजन किया जायेगा किया जायेगा।
सेवायत / मंदिर महंत मनोज नागर ने क्षेत्रीय लोगो से मातारानी के दर्शन कर पूण्य लाभ कमाने की अपील की है।
इस दौरान ललितमोहन गुप्ता कालीचरन अग्रवाल पुनीत चौबे विकास चौधरी राजन भट्ट आदि मौजूद रहे।