जारंगडिह में हुई गोलीबारी की घटना का बेरमो एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर किया उद्भेदन

0
https://youtu.be/7C35xumLrV0

बोकारो जिला अंतर्गत जारंगडिह अपर बंगला में बीते शनिवार को हुई गोली फायरिंग के मामले पर पुलिस ने ततप्रता दिखाते हुए महज 10 घंटे में घटना में शामिल चारो आरोपियों को पकड़ लिया गया जिसमें मेजर सिंह उर्फ जैकी सिंह, गगन सिंह, दीपक कुमार व एक अन्य नाबालिक शामिल है। जिन्हें पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने रंगदारी व दहशत फैलाने के लिए गोली फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। उक्त जानकारी बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा ने सोमवार को तेनुघाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारो आरोपियों ने अपने ब्यान में कबूल किया। प्रेस वार्ता के बाद तीन आरोपी को तेनुघाट जेल व एक को बोकारो स्थित बाल सुधार गृह भेजा गया। यहां डीएसपी झा ने बताया कि घटना के बाद गठित एसआईटी टीम ने बेहतर कार्य करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में उपयोग किया गया दोनो बाइक को जरीडीह बाजार आरोपियों के घर से जब्त किया गया वही देशी पिस्टल कथारा असनापानी जंगल स्थित खंडरनुमा घर से जब्त किया गया

ज्ञात हो कि बीते शनिवार की रात को बाईक में सवार होकर आरोपियों ने गोली फायरिंग की थी जिसमें शांति पद गोराई नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जो इलाजरत है

शनिवार की हुई गोली फायरिंग की घटना को उतभेदन करने वाले एसआईटी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मुश्ताक आलम, पु०अ०नि० अनुप कुमार सिंह, पु०अ०नि० प्रिंस कुमार सिंह, पु०अ० नि विकांत मुण्डा आदि शामिल अन्य पुलिस पदाधिकारियों को अनुशंसा कर सम्मानित किया जाएगा

प्रेस वार्ता में बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने कहा कि घटना में शामिल आरोपियों से गहन पूछताछ की गई जिसमें किसी ने भी यह स्वीकार नही किया कि घटना के समय बेरमो विधायक का नाम लिया हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *