झांसी ठेकेदार की लापरवाही इस कदर ना तो दुकानों तक राशन पहुंचाता ना ही तौल करके दुकानदारों को राशन दे रहा
झांसी जिले के मोठ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेना के राशन विक्रेता जुगल किशोर ने आरोप लगाया है कि राशन विक्रेताओं की दुकान पर शासन द्वारा होम डिलीवरी की योजना बनाई गई थी, जिसके अंतर्गत ठेकेदार द्वारा राशन की दुकानों तक पहुँचाना था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही इस कदर है कि ना तो दुकानों तक राशन पहुंचाता है ना ही वह तौल करके दुकानदारों को राशन दे रहा है, राशन विक्रेता का आरोप है कि वह जमकर घटतौली कर रहा है, राशन विक्रेताओं ने यहां तक कि मंडी में लगे धर्म कांटे से भी तौल करके राशन देने की अपील की है, जिससे ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है और दबंगई दिखाते राशन विक्रेताओं से कह रहा है कि अगर राशन लेना है तो ले लो नहीं तो उन्हें झांसी राशन लेने जाना पड़ेगा, जिससे राशन विक्रेताओं में रोष व्याप्त और राशन विक्रेता परेशान हैं, कहीं ना कहीं शासन द्वारा नियुक्त किए गए ठेकेदारों पर खड़े हो जाते हैं ठेकेदार मनमाने ढंग से राशन विक्रेताओं को राशन दे रहे हैं।