आज धार जिले की जनपद पंचायत निसरपुर के ग्राम पंचायत कोणदा में उप स्वास्थ्य पर पुरुष सहभागिता सम्मेलन का आयोजन किया गया
आज धार जिले की जनपद पंचायत निसरपुर के ग्राम पंचायत कोणदा में उप स्वास्थ्य पर पुरुष सहभागिता सम्मेलन का आयोजन किया गया
चाणक्य न्यूज़ इंडिया
धार जिला ब्यूरो कदम पडिहार की रिपोर्ट
ग्राम कोणदा मे उप स्वास्थ्य पर पुरुष सहभागिता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनो के बारे मे बताया गया नव विवाहित दम्पतियो को विवाह के दो वर्ष बाद फैमली प्लानिंग करना व दो बच्चो के बीच मे तीन वर्ष का अंतर रखने के बारे मे बताया गया समाज व परिवार मे पुरुष सहभागिता के लिये पुरुष नसबन्दी व उसके लाभ के बारे मे बताया गया
सी एच ओ आनंद सोलंकी ए एन एम चम्पा चौहान एम पी डब्लू मोहन मंडोरा आशा कार्यकर्ता भावना बर्फा किरण अलोने आदि उपस्थित थे

