औरैया । दबंगो ने गोली बरसा कर मचाई दहशत

ब्रेकिंग न्यूज
रिर्पोट — आकाश सिंह भदौरिया चाणक्य न्यूज इंडिया
औरैया । दबंगो ने गोली बरसा कर मचाई दहशत
खुले बाजार में हुए गोली कांड में दो दुकानदार समेत तीन घायल
कोतवाली इलाके में संकट मोचन मंदिर के पास हुआ है गोलीकांड
ज्वैलरी की खरीदारी को लेकर पहले विवाद हुआ फिर मारपीट और 2 घंटे बाद गोलीकांड
गोली लगने से 3 लोग हुए हैं घायल
दो दुकानदार और एक राहगीर लड़की को लगी है गोली
गोलीकांड में घायल होने वालों के नाम आदित्य विश्नोई ,टिंपल सविता और राहगीर लड़की है।
सभी घायलों को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती
गोली कांड को अंजाम देने वालों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी