पुरानी रंजिश को लेकर चले लाठी डंडे और कुल्हाड़ी 3 गंभीर घायल
महोबा जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा चरखारीरोड़ पर स्थित मिल्टैनगंज में पुरानी रंजिश के चलते खेत में काम कर रहे दो पक्षों में बीती रात खूनी संघर्ष में 8 लोग लहुलुहान हो गये
कोतवाली के मिल्टैनगंज निवासी शैलेन्द्र कुमार राजपूत ने कोतवाली चरखारी में लिखित तहरीर देकर बताया कि वह अपने पिता राकेश राजपूत माँ रामश्री एंव भाई रीतेश एवं राहुल के साथ खेत में काम कर रहा था तभी गांव के ही दबंगों ने खेत पर आकर लाठी फरसा,कुल्हाड़ी, से हम लोगों पर हमला कर दिया और जान से मारने की कोशिश की तब हम लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई
इस मामले एसएचओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हो चुकी है मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद उचित विधिक कार्यवाही की जायेगी। तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही देखी गई घायल घंटों तक अस्पताल में पड़े रहे और डॉक्टर नदारद दिखे बड़ी जद्दोजहद के बाद डॉक्टरों ने घायलों को देखकर देर रात जिला अस्पताल रेफर किया ।।
प्रदीप पंसारी