होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरान्त पुलिस ने पुलिस लाइन महोबा में खेली होली

0

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के सफल निर्देशन पर होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में व्यापक सुरक्षा के बन्दोबस्त किये गये थे जिससे परम्पराऩुरुप होली का पर्व जनपदवासियों ने सुरक्षित वातावरण में बडे ही धूमधाम के साथ मनाया ।
जनपद महोबा में होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरान्त आज पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता सहित जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन महोबा के प्रांगण में धूमधाम के साथ पुलिसिया होली खेली गयी ।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद में शान्तिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ होली पर्व संपन्न होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था में तैनात प्रत्येक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही सभी को होली पर्व की शुभकामनायें दी गयी ।
इस दौरान सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनायें दी, इस दौरान सभी पर होली का रंग खूब चढ़ा रहा सभी ने होली पर्व को हर्षोल्लास से मनाते हुये डी.जे./भांगड़ा की धुन पर जमकर थिरकते हुए एक दूसरे गले मिलकर होली पर्व की बधाई दी ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आर.के. गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी चरखारी अजय अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लाइन एवं कार्यालय उमेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक सैन्यजीत सिंह सहित जनपदीय पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।।

प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड – महोबा

https://youtu.be/kDVI70PLT1M

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *