पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशानुसार पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

दमोह हिंडोरिया _ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशानुसार आज हिंडोरिया ,बांदकपुर एवं बिलाई क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पथरिया श्रीमान आर.पी.रावत महोदय के नेतृत्व में थाना प्रभारी संधीर चौधरी, उपनिरीक्षक शेष कुमार दुबे, चौकी प्रभारी बांदकपुर बी.एस. हजारी एवं चौकी प्रभारी बिलाई अक्षेन्द्रनाथ सूर्यवंशी एवं चौकी के समस्त स्टाफ द्वारा हिंडोरिया, बांदकपुर, बिलाई में पैदल मार्च निकाला गया एवं आमजन को सूचित किया गया कि आगामी होली ,शबे बरात,भाई दूज एवं रंग पंचमी के त्यौहार को शालीनता पूर्वक शांति तरीके से मनाया जाए अनावश्यक किसी पर किसी भी प्रकार का गुलाल या रंग नहीं लगाया जाए आपस में भाईचारे का संदेश देते हुए आने वाले सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक बनाएं और इसी प्रकार डी.जे.पर प्रतिबंध रहेगा एवं किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई सख्त से सख्त रूप में की जाएगी