छतरपुर में बिभन्न जगह जली होली, पारंपरिक रीत रिवाज से महिलाओं ने की पूजा

छतरपुर जिले में सनातन परंपरा के अनुसार होलिका दहन का जगह जगह पूजन कर होलिका उत्सव की शुरुवात हुई
छतरपुर जिले के वार्ड नंबर 22 हनुमान मंदिर के पास युवाओं द्वारा हर वर्ष बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाया जाता है जिसके क्रम में आज मुहल्ले की महिलाए आज पूजन और होलिका दहन के बाद कई जगह माताएं बहिनें परिक्रमा लगाकर होली की परंपरा की सुरूबात करती देखी गई