होली के पावन पर्व पर झूमा जनसमुदाय

सीतापुर के मछरेहटा कस्बे में लोगों ने बड़े धूमधाम के साथ मनाई होली और होली के गीत गाते हुए बाजों के साथ झूमा जनसमुदाय और लोगों ने दिया प्रेम और सद्भावना का परिचय सभी एक दूसरे के गले मिलते हुए नजर आए होली के गीतों से आपसी प्रेम होली के रंग की भांति खुशियों के रंग जीवन भर मिलजुल कार्य कार्य करने का परिचय दिया ऐसा प्रतीत होता था यह रंग भरी होली का पावन पर्व देश में श्रद्धा और प्रेम और एकता की स्थापना करेगा