ग्रामीणों ने किया सिसोदिया जी का स्वागत

0

ग्राम रोजी से श्रीपुरा सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ होने पर ग्रामीणों ने किया सिसोदिया जी का स्वागत

ग्राम पंचायत बोरदा के ग्राम रोजी के ग्रामीणों द्वारा महावीर सिंह सिसोदिया जी से मिलकर ग्राम रोजी से श्रीपुरा तक सड़क निर्माण की मांग की गई थी, जिस सबन्ध में श्री महावीर सिंह सिसोदिया द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संज्ञान में ये मामला लाया गया था, अब वर्षों पुरानी मांग पूरी होकर सड़क निर्माण प्रारम्भ होने पर ग्रामवासियों द्वारा महावीर सिंह जी को आमंत्रित कर उनका स्वागत किया गया,। इस अवसर पर वरिष्ठ ग्रामीणो सहित श्री रघुवीर मीणा जी , श्री धारा बंजारा जी, श्री रमेश जी गुर्जर हथवारी, श्री लक्ष्मीकांत पारीक जी, श्री सचिन परमार जी, श्री अमर लाल जी गुर्जर , श्री अर्जुन लाल जी गुर्जर , श्री सियाराम जी गुर्जर, श्री धुड़ी लाल जी गुर्जर ,श्री सत्यनारायण जी मीणा आदि भी उपस्थित रहे।

बत्तीसा सांस्कृतिक उत्सव समिति
क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
श्योपुर, जिले की तहसील बड़ौदा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वार्ड क्रमांक 8 वह 5 के बीच खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 8 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 178 रन बनाए और फिर वार्ड क्रमांक5 ने 178 रन का पीछा करते हुए 15 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई इस प्रकार से वार्ड क्रमांक 8 ने 51 रनों से मैच जीत लिया बिट्टू अंसारी को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम की विजेता टीम को महावीर सिंह द्वारा , ट्रॉफीऔर ₹15000 नगदी इनाम पुरस्कार रूप में दिए विजेता टीम को टॉफी और ₹7500 दिए वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद बद्री प्रसाद सोनी द्वारा दोनों टीमों को अपनी ओर से1100/1100 सोरुपए देकर उत्साहवर्धन किया वहीं वार्ड क्रमांक 8 के नवीन सोनी द्वारा दोनों टीम के कप्तानों को एक एक चांदी का सिक्का दिया गया इस इस अवसर पर बड़ौदा वार्ड के जनप्रतिनिधि एवं नगर वासियों ने क्रिकेट मैच का पूर्ण लुफ्त उठाया
श्योपुर से, जमुना प्रसाद उपाध्याय ब्यूरो चीफ

श्योपुर से, जमुना प्रसाद उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *