आज ग्राम पंचायत पतरा में पहुंची जनपद अध्यक्ष पूजा आशीष दुबे

0
https://youtu.be/HSXwn3X0AE4

आज ग्राम पंचायत पतरा में पहुंचकर पूजा आशीष दुबे ने लाडली बहना कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए लाडली बहनों को समझाते हुए कहां कि आप अपने आधार आईडी ई केवाईसी डीवीडी बैंक अकाउंट लिंकेज करा कर रखें 25 मार्च से कैंप लगना चालू होंगे मोहल्ले मोहल्ले में कैंप लगाए जाएंगे कैंप में आकर आपकी ऑनलाइन फोटो ली जाएगी जिसमें पात्रता के अनुसार आपको लाडली बहना का लाभ मिलेगा साथ ही खुले बोर अपने सामने ही बंद करा कर समझाइश दी अगर किसी के खेत या घर बोर खुले हो तो उन्हें तुरंत बंद कराया जाए अन्यथा की स्थिति में ₹1000 जुर्माना किया जाएगा साथ ही शासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी और फिर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया उपस्थित रहे जनपद सीईओ अखिलेश उपाध्याय महिला बाल विकास अधिकारी राजकुमार बागरी सुरेंद्र तिवारी कैलाश अहिरवार कपिल खरे गजेंद्र सिंह परमार अभिलाषा मिश्रा भूपेंद्र यादव कालू यादव दीपक यादव ग्राम के सरपंच करन खंगार ग्राम के उपसरपंच हर प्रसाद यादव सचिव श्री गंगा गौतम संदीप त्रिवेदी एवं ग्राम की माताएं बहने उपस्थित रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *