थाना सुनवानी कला में शांति समिति की बैठक संपन्न
अमानगंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सुनवानी कला में थाना प्रभारी जगमोहन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न थाना में समस्त ग्राम के सरपंच एवं ग्राम सुनवानी जनपद सदस्य एवं गणमान्य नागरिक रहे मैजूद
आगामी त्यौहारों को शांति पूर्ण तरीके से जैसे होली शब्बे बारात कार्यक्रमो को देखते हुए समस्त थानो मैं शांति समिति की बैठकों का आयोजन कराया जा रहा है इसी तरह आज थाना सुनवानी बैठक का आयोजन किया थाना प्रभारी जगमोहन सिंह ने सभी लोगों को दसमीं वारहवी के बोर्ड पेपरों को ध्यान में रखते हुए समस्त त्यौहारों को शांति पूर्ण तरीके से मानाने की जनमानस से अपील की
पन्ना से जिला ब्यूरो संतराम पटेल की रिपोर्ट