महिलाओ द्वारा सायकलोक्थान प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया।
बिलासपुर मरवाही पेंड्रा 5 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के सुअवसर पर ग्राम पंचायत चुकतीपानी ब्लॉक गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़) जोकि अत्यंत पिछड़ा एवं बैगा बाहुल्य क्षेत्र है। वहां ग्राम पंचायत की महिलाओं द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चुकतीपानी के तत्वावधान मे शाररिक-मानसिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण अनुमुलन परिवहन को बढ़ावा देने के लिए ग्राम की समस्त महिलाओ द्वारा सायकलोक्थान प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया। जिसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता उपरांत प्रथम स्थान कु. ईश्वरी यादव, द्वितीय स्थान कुशमति बैगा, तृतीय स्थान श्याम बाई यादव ने प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के उपसरपंच जगतराम मरावी, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश कुमार राठौर, आर.एच.ओ. कु शशिकला वर्मा ग्राम के अभिषेक श्रीवास, मयंक कुमार, सक्रिय महिला-बबली यादव, ग्राम मितानिन- मीरा परस्ते, श्याम बाई, बबीता बैगा, रतनी बाई, मानकुंवर, सहित दर्जनों की संख्या में ग्राम की सक्रिय महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित थे सभी ने अपना हर्ष व्यक्त किया।